रायपुर। रायपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य नियंत्रण समिति द्वारा राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयुक्त स्वास्थ सेवाएं एवं परियोजना संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व एवं अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ खेमराज सोनवानी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम चरण में रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता जिलों में आयोजित हुई जिसमें लगभग 200 स्कूल्स की टीम के मध्य प्रतियोगिता से चयनित होकर 8 जिलों के प्रथम विजेता टीम के मध्य द्वितीय चरण में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एवं पुरस्कार वितरण डॉ मिथिलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भिलाई से दिल्ली पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, बैकुंठपुर एवं तृतीय स्थान पर एस.ई.सी रेलवे स्कूल नंबर 01, बिलासपुर रहे। सांत्वना पुरस्कार सेजेस शहीद स्मारक स्कूल रायपुर को प्रदान किया गया।
क्विज का संचालन डॉ शबाना नाज सिद्दीकी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो सह रेड रिबन क्लब बीआईटी दुर्ग ने किया,निर्णायक का दायित्व डॉ सुनील तिवारी जिला संगठक रासेयो,रायपुर,एवं डॉ रात्रि लहरी, कार्यक्रम अधिकारी , रासेयो सह रेड रिबन क्लब गुरुकुल महिला महाविद्यालय रायपुर ने वहन किया।संयुक्त संचालक आईईसी ने स्वागत उद्बोधन किया।सहायक संचालक यूथ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान को रुपए 6000/-, द्वितीय स्थान को 4000/-, तृतीय स्थान को 3000/- तथा सांत्वना पुरस्कार स्वरूप चतुर्थ स्थान को 2000/- की राशि ,ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार प्राप्त टीम को पटना , बिहार में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ।

The post छत्तीसगढ़ राज्य नियंत्रण समिति द्वारा राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, भिलाई के डीपीएस ने प्राप्त किया पहला स्थान appeared first on ShreeKanchanpath.