सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन 6 सितंबर से आवेदन शुरू होंगे। जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आखिरी तारीख 28 सितंबर 2025 तक या इससे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
भर्ती निकाय | गृह मंत्रालय, भारत सरकार |
पद का नाम | सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट |
वैकेंसी | 455 |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 6 सितंबर 2025 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 28 सितंबर 2025 |
योग्यता | 10वीं पास, LMV ड्राइविंग लाइसेंस |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा (टियर I, टियर II) |
आधिकारिक वेबसाइट | www.mha.gov.in |
भर्ती का नोटिफिकेशन (रोजगार समाचार पत्र में) |
IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025 Notification PDF
योग्यता क्या चाहिए?इंटेलिजेंस ब्यूरो की यह नई भर्ती’ग्रुप सी’ लेवल पर की जा रही है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास (मैट्रिकुलेशन) होना चाहिए। साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस (LMV) और मोटर मैकेनिजन्म की नॉलेज भी हो। जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां का डोमिसाइल सर्टिफिकेट भी आवेदन के लिए चाहिए होगा।
आयुसीमा- अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 28 सितंबर 2025 के आधार पर किया जाएगा। वहीं ऊपरी उम्र मे एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 5 सेमी और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। सैलरी कितनी मिलेगी?अगर आप भारत के खुफिया विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया मौका हो सकता है। सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पद पर चयनित होने और नियुक्ति मिलने के बाद अभ्यर्थियों को (21,700-69,100) रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी। इसके आलावा सैलरी में अन्य तरह के भत्ते भी जुड़कर मिलेंगे। जिससे मंथली सैलरी बढ़कर मिलेगी। आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं पुरुष, सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों क 550 रुपये शुल्क के अलावा 100 रुपये एग्जामिनेशन फीस अतिरिक्त देनी होगी। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
|