छत्तीसगढ़

कबीरधाम पुलिस का साइबर जन-जागरूकता अभियान जिलेभर में जारी*

*कबीरधाम पुलिस का साइबर जन-जागरूकता अभियान जिलेभर में जारी*

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह(IPS) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र कुमार सिंह एवं पंकज पटेल तथा सभी अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारियों एवं उप पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में जिलेभर में व्यापक *साइबर जन-जागरूकता अभियान* लगातार संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान का उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखना, जागरूक करना और समय पर सूचना देकर क्षति से बचाव सुनिश्चित करना है। जागरूकता कार्यक्रमों में लोगों को बताया गया कि साइबर अपराधी किस प्रकार फोन कॉल, व्हाट्सएप, सोशल मीडिया, ईमेल व ऑनलाइन शॉपिंग साइटों का सहारा लेकर धोखाधड़ी करते हैं।

लोगों को समझाया गया कि—

* किसी भी अज्ञात व्यक्ति से बैंक खाता, एटीएम, ओटीपी, पासवर्ड या आधार संबंधी जानकारी साझा न करें।
* संदिग्ध लिंक, क्यूआर कोड या मोबाइल ऐप पर क्लिक करने से बचें।
* लॉटरी, इनाम या त्वरित लाभ देने वाले संदेश धोखाधड़ी के हथकंडे होते हैं।
* साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें तथा cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

*“सतर्क नागरिक ही सुरक्षित नागरिक”* – इसी संदेश के साथ पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि समय पर सूचना देने पर उनकी आर्थिक हानि रोकी जा सकती है।

दिनांक 03.09.2025 को जिले के थाना तरेगांव जंगल, पिपरिया, बोड़ला, सिंघनपुरी जंगल, कुण्डा, पाण्डातराई, भोरमदेव, सहसपुर लोहारा तथा चौकी दशरंगपुर, दामापुर, बाजार चारभाठा, रणवीरपुर एवं पोड़ी सहित अन्य स्थानों पर इस अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें थाना-चौकी प्रभारियों ने विद्यालयों, ग्राम सभाओं और सार्वजनिक स्थलों पर विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी।

*“साइबर अपराध से बचाव ही सबसे बड़ा बचाव है”* – इस संदेश को व्यापक रूप से लोगों तक पहुँचाया गया।

इसी क्रम में महिला थाना कवर्धा द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला कैलाश नगर कवर्धा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के साथ-साथ महिला एवं बाल संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया गया। बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट तथा **गुड टच-बैड टच** जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शिक्षिकाओं को महिलाओं से संबंधित अपराधों के विरुद्ध विधिक प्रावधानों और सुरक्षा उपायों से अवगत कराया गया।

कबीरधाम पुलिस का यह अभियान जिले के प्रत्येक थाना एवं चौकी क्षेत्र में लगातार चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि नागरिक जागरूक होकर न केवल साइबर अपराध से स्वयं को सुरक्षित रखें, बल्कि महिला व बाल अपराध जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी सजग प्रहरी बनें।

जनसामान्य से अपील है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश, ऑनलाइन ठगी या महिला अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करें और जागरूक नागरिक बनने में सहयोग करें।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button