धुरी समाज मेहनतकश और परंपराओं को संजोकर रखने वाला समाज है-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने धुरी समाज के सामाजिक भवन का किया लोकार्पण
कवर्धा, सितम्बर 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज अपने कवर्धा प्रवास के दौरान धुरी समाज के सामाजिक भवन पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भवन का लोकार्पण किया। भवन के शुभारंभ पर समाज के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि सामाजिक भवन समाज की एकता और विकास का प्रतीक है। ऐसे भवन समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाते हैं और पारिवारिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक सशक्त केंद्र साबित होते हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि धुरी समाज मेहनतकश और परंपराओं को संजोकर रखने वाला समाज है, जिनकी भूमिका प्रदेश के विकास में सराहनीय रही है। उन्होंन्र आगे कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक समाज और वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित है। सामाजिक भवनों के निर्माण से समाज को संगठित होने और युवाओं को सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धुरी समाज के लोग उपस्थित थे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवर पर सांसद श्री संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सभापति श्री रामकुमार भट्ट, श्री गोपाल साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल, पार्षद श्री बिहारी धुर्वे, श्री डोनेश ठाकुर, श्री सुषमा उपाध्याय, श्री सुनील साहू, श्री अनिल साहू सहित जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।