छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जनचौपाल में दूरस्थ क्षेत्रों से आएं नागरिकों से बारी-बारी मुलाकात कर उनकी मांग, शिकायतों और आवश्यकताओं को सुना

कलेक्टर ने जनचौपाल में दूरस्थ क्षेत्रों से आएं नागरिकों से बारी-बारी मुलाकात कर उनकी मांग, शिकायतों और आवश्यकताओं को सुनाIMG 20240522 WA0034

कवर्धा,  । कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जन चौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आएं नागरिकों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनकी मांग, शिकायतों और आवश्यकताओं को सुना। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याओं को कलेक्टर ने पूरी गंभीरता व विनम्रता से सुनते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को जनसामान्य से प्राप्त होने वाले आवेदनों को पूरी गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार जांच कर पात्रता अनुसार त्वरित रूप से लाभन्वित करने के निर्देश दिए। आज जन चौपाल कार्यक्रम में पंडरिया विकासखंड के ग्राम भुरभुसपानी के ग्रामीणों ने नल बोरिंग की स्थापना के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और गांव में जाकर पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम भठैलाटोला निवासी केजउ राम साहू ने बंधक हटाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने सीसीबी नोडल को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button