थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम
दिनांक 10 6 24
,, वर्ष 2023 में 10 आरोपियों द्वारा कृषि भूमि के कटे हुए धान फसल कीमती 35000 रुपए को चोरी कर ले जाना।
,, प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 379 आईपीसी कायम कर विवेचना में लेना।
,, घटना ग्राम में पुलिस द्वारा दविस देकर 6 आरोपी गणों को पुलिस हिरासत में लेकर भेजना रिमांड पर न्यायालय।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर श्री अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं डीएसपी श्री सतीश धुर्वे के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी बी ,आर,विसन द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है
घटना दिनांक 6 1123 को आरोपी भूखन धुर्वे एवं अन्य 09आरोपी गण प्रार्थी कार्तिक गोंड साकिन बांधा के कृषि भूमि खसरा नंबर 53/2 रखवा 1.22 एकड़ के कटे हुए धान फसल कीमती ₹35000 को ट्रैक्टर में लोड कर चोरी कर ले गए थे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 71 /23 धारा 379 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान आरोपी गणों को अपनी गिरफ्तारी देने चोरी गए मसूर का एवं ट्रैक्टर को जप्त कराने लाने पृथक पृथक चार बार नोटिस दिया गया था उसके बावजूद आरोपी गणों ने गिरफ्तारी देने एवं जप्त माल बरामद कराने उपस्थित नहीं हुए आज दिनांक 10 6 24 को थाना के स्टाफ के साथ घटना ग्रामबांधा में घेराबंदी कर आरोपी, श्रीमती गणेश पति राम कुमार मंडावी उम्र 45 साल ,नरेंद्र पिता भूखन धुर्वे उम्र 26 साल ,टिकेश्वर पिता पांडू लाल धुर्वे उम्र 23 साल ,पांडू लाल पिता बैसाखू धुर्वे उम्र 59 साल ,श्रीमती भगवती पति पांडू लाल धुर्वे उम्र 45 साल ,भूखन पिता बैसाखू धुर्वे उम्र 48 साल सभी निवासी ग्राम बांधा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किय़े उक्त आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर विवेचना में सहयोग न करने पर रिमाड फॉर्म तैयार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
0 2,500 1 minute read