रायपुर:छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून के दस्तक देने की संभावना 12 से 15 जून के बीच मौसम विभाग ने जताई है. प्री मानसून की बात करें तो दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी कि बस्तर के इलाके में पिछले दिनों दो से तीन दिनों तक हुई बारिश को प्री मानसून के रूप में माना जा रहा है. आने वाले दिनों में भी दक्षिण छत्तीसगढ़ में दो से तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं. छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक देने का पूर्वानुमान आईएमडी के द्वारा सप्ताह दस दिन के अंदर जारी किया जाएगा. वैसे पूरे प्रदेश में 15 मई से लेकर 21 मई तक प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में 2 से 3 डिग्री तक अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:इस बारे में मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि “एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके साथ ही दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी विदर्भ और उसके आसपास समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक तरफ पूर्वी विदर्भ से दक्षिण मध्य कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में 15 मई से 21 मई तक एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है. इस दौरान उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है. दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी कि बस्तर के इलाके में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा.”
एक नजर छत्तीसगढ़ के शहरों के तापमान पर:प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान मंगलवार को डोगरगढ़ में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान मंगलवार को 38.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.