*कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल की बैठक सम्पन्न — मंदिर निगरानी समिति का गठन, समाज उत्थान के विविध प्रस्ताव पारित*
सांकरा, जोंक, कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल की एक महत्वपूर्ण बैठक महासंघ के अध्यक्ष *परम आदरणीय धर्मेन्द्रनाथ राणा* की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज के उत्थान एवं संगठन की मजबूती हेतु अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की गई।
बैठक का प्रमुख आकर्षण रहा *गढ़फुलझर स्थित निर्माणाधीन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर*। इसके सफल और पारदर्शी संचालन हेतु *मंदिर निगरानी समिति* का गठन किया गया, जिसमें महासंघ के उपाध्यक्षद्वय *श्रवण कुमार राणा* को संयोजक तथा *पुरुषोत्तम पांडे* को सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया। मंदिर निर्माण से संबंधित आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे समाज ने सराहा।
बैठक में *आजीवन सदस्यता अभियान को तेज करने पर बल दिया गया*, ताकि समाज के प्रत्येक सदस्य की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। साथ ही महासंघ की नियमावली के संशोधन पर विचार किया गया और इस हेतु एक समिति गठित कर अध्यक्ष को दायित्व सौंपा गया। इसके अतिरिक्त शाखा सभाओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में *युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ का गठन* शीघ्र करें, ताकि समाज की नई पीढ़ी और मातृशक्ति दोनों ही संगठन से सक्रिय रूप से जुड़ सकें।
आगामी *चक्रपूजा महोत्सव* को गरिमामय और सफल बनाने हेतु भी विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न समितियों के गठन की रूपरेखा पर विचार हुआ।चक्र पूजा महोत्सव शाखा सभा बोंदा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक का संचालन एवं आभार प्रदर्शन खीरसागर राणा सह सचिव द्वारा किया गया।
बैठक में महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –
*धर्मेन्द्रनाथ राणा (अध्यक्ष), श्रवण कुमार राणा एवं पुरुषोत्तम पांडे (उपाध्यक्ष), केदारनाथ राणा (महासचिव), खीरसागर राणा (सह सचिव), अभिमन्यु राणा एवं नारायण राणा (कार्यकारिणी सदस्य), गोवर्धन राणा (सभापति बोंदा), सुशील राणा (सभापति सांकरा), अमर राणा (सभापति सेमलिया), तीरथ राणा (सचिव कनकेवा), सुकलाल पांडे (उपसभापति गढ़फुलझर), बनमाली पांडे (सचिव गढ़फुलझर), विजय पांडे (अध्यक्ष मंदिर निर्माण समिति), हितेंद्र पांडे (सचिव मंदिर निर्माण समिति), हिरत राणा (आईटी प्रभारी), अशोक राणा (मीडिया प्रभारी), घुराउ राणा (उप सभापति बोदा), प्रकाश राणा (कोषाध्यक्ष बोदा), रघुवर राणा (सचिव बोदा), शिवचरण राणा (पूर्व उप सभापति बोदा)* सहित अनेक गणमान्य सामाजिक जन सम्मिलित हुए।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने समाज की प्रगति एवं संगठन की एकता को अपना *धर्म* बताते हुए तन-मन-धन से सहयोग देने का संकल्प लिया।
उक्त जानकारी *मीडिया प्रभारी श्री अशोक कुमार राणा* द्वारा प्रदान की गई।