Blog

एशिया कप मैचों का बदला समय, 7:30 की जगह अब इस समय शुरू होंगे मैच

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। नौ सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मैचों के समय में बदलाव किया गया है। पहले एशिया कप के मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होने थे, लेकिन अब ये रात आठ बजे से खेले जाएंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की गर्मी के कारण यह फैसला लिया गया है।

बता दें एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। ग्रुप ए में इन दोनों टीमों के अलावा यूएई और ओमान की टीमें शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे। मैच दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे।

CEC

टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई
बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेजबान है। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही मैच खेलने पर आपसी सहमति जताई है। इसी के तहत इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था, पर भारत ने सारे मुकाबले दुबई में खेले थे और चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

Untitled design

The post एशिया कप मैचों का बदला समय, 7:30 की जगह अब इस समय शुरू होंगे मैच appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button