भिलाई। रविवार को शिवनाथ नदी महमरा एनिकट के पास एक युवक ने शराब के नशे में हाईवोल्टेज ड्रामा किया और हर हर महादेव का जयघोष कर नदी में कूद गया। उसे कूदता देख मौके पर मौजूद दो आरक्षकों ने छलांग लगाई लेकिन तेज बहाव के कारण वे उसे बचा नहीं सके। इसके बाद स्थानीय मछुवारों ने कड़ी मशक्कत से उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को छुट्टी के दिन शिवनाथ नदी महमरा एनिकट के पास काफी भीड़ जमा थी। इस दौरान सेल्फी प्वाइंट पर लोग शिवनाथ के नजारों का वीडियो बना रहे थे और सेल्फी ले रहे थे। इस बीच शाम करीब 4 बजे एक युवक नशे की हालत में पहुंचा और रोलिंग पकड़े खड़ा हो गया। वह बार बार कूदने की बात कहने लगा। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाने लगे और कुछ लोग उसे बाहर निकालने की मिन्नते करने लगे। कुछ देर तक ड्रामा चलता रहा और देखते देखते युवक हर हर महादेव बोलकर कूद गया।

जैसे ही युवक पानी में गिरा, लोग चिल्लाने लगे। इसकी सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्ग कोतवाली के आरक्षक हरीश राव और श्रीराम ने युवक को बचाने की कोशिश की और नदी में कूदे लेकिन तेज बहाव के कारण सफल नहीं हो सके। इसके बाद वहां मौजूद मछुआरे भी पानी में उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान शंकर नगर बुद्ध बिहार गली निवासी आकाश ताम्रकार (32) के रूप में हुई है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक ने इस तरह का आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिली है।

The post हर-हर महादेव का जयघोष कर शिवनाथ में कूदा युवक, नशे में काफी देर तक करता रहा ड्रामा और लोग बनाते रहे वीडियो appeared first on ShreeKanchanpath.