देश दुनिया

कौन हैं मुख्तार हुसैन? जिन्हें आकाश दीप की जगह टीम में मिला मौका, सटीक लाइन, लेंथ और स्पीड है जिसका मुख्य हथियार

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. दलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 अगस्त से 11 सितंबर तक बेंगलुरु में होगा. बिहार के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं. आकाश दीप को हाल में भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान फिटनेस संबंधी कुछ समस्या हुई जिसकी वजह से वह 6 टीमों कें दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगेआकाश दीप ने इंग्लैंड में भारत के लिए तीन टेस्ट खेले और 13 विकेट लिए. उन्हें पिछले सप्ताह ईस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब उनकी जगह असम के तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन को टीम में लिया गया है.

कौन हैं मुख्तार हुसैन? जिन्हें आकाश दीप की जगह टीम में मिला मौका, सटीक लाइन, लेंथ और स्पीड है जिसका मुख्य हथियार

Written by:

Last Updated:

Who Is Mukhtar Hussain Replaces Akash Deep: आकाश दीप की जगह मुख्तार हुसैन को ईस्ट जोन टीम में जगह मिली है. चोट की वजह से आकाश दीप दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. मुख्तार हुसैन अपनी तेज स्पीड के लिए जाने जाते हैं जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.

rapidreadlogo

 

कौन हैं मुख्तार हुसैन जिन्हें आकाश दीप की जगह टीम में मिला मौका

आकाश दीप दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे.

 

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. दलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 अगस्त से 11 सितंबर तक बेंगलुरु में होगा. बिहार के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं. आकाश दीप को हाल में भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान फिटनेस संबंधी कुछ समस्या हुई जिसकी वजह से वह 6 टीमों कें दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगेआकाश दीप ने इंग्लैंड में भारत के लिए तीन टेस्ट खेले और 13 विकेट लिए. उन्हें पिछले सप्ताह ईस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब उनकी जगह असम के तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन को टीम में लिया गया है.

मुख्तार हुसैन (Mukhtar Hussain) ने अब तक 40 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. और 132 बल्लेबाजों को आउट किया है. साथ ही 61 पारियों में मुख्तार ने 580 रन भी बनाए हैं. मुख्तार हुसैन 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैंवह असम के डिब्रूगढ़ से आते हैं. 11 जनवरी, 1999 को जन्मे दाएं हाथ मुख्तार हुसैन असम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैंआकाश की अनुपस्थिति में, मोहम्मद शमी ईशान किशन की कप्तानी वाली टीम के लिए गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. और दूसरे छोर से बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार गेंदबाजी में जौहर दिखाएंगे.

आकाशदीप पूरी तरह फिट नहीं!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आकाश दीप की दलीप ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल पाएंगे. इसकी साफ साफ वजह पता नहीं चल पाई है, हालांकि ऐसाी उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लौटने पर वह शायद पूरी तरह से फिट नहीं हैंइसलिए उन्होंने दलीप ट्रॉफी से बाहर होने का फैसला लिया है.

आकाश दीप का टेस्ट रिकॉर्ड

आकाश दीप ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 23 फरवरी, 2024 को रांची में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे. उन्होंने अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 28 बल्लेबाजों को आउट किया है. उनके 28 विकेटों में से 10 अकेले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में आए. जो 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया था. भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट की पहली पारी में आकाश दीप ने 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट लिए. दूसरी पारी में उन्होंने 21.1 ओवर में 99 रन देकर छह इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया. बर्मिंघम टेस्ट में 41.1 ओवर में 187 रन देकर 10 विकेट लेने का आंकड़ा इंग्लैंड में खेले गए रेड-बॉल मैच में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है.

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की टीम: ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीराम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वस्तिक समल, सुदीप के घरामी, और राहुल सिंह

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button