देश दुनिया

मध्य प्रदेश में एक्टिव हैं 5 वेदर सिस्टम, 14 जिलों में आज और कल बारिश के आसार

भोपाल। मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बनी पांच मौसम प्रणालियों के असर से कुछ नमी आ रही है। इस वजह से प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश (Rain in Madhya Pradesh) की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार, मंगलवार को ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। शेष क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं।मध्य प्रदेश के 14 जिलों अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में आज बारिश हो सकती है। रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक श्योपुर में 49, सतना में 16, रीवा में 11, मलाजखंड में नौ, शिवपुरी एवं सीधी में पांच मिलीमीटर बारिश हुई।

सबसे अधिक 32.4 डिग्री सेल्सियस तापमान श्योपुर में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून द्रोणिका वर्तमान में अमृतसर, चंडीगढ़, शामली, शाहजहांपुर, लखनऊ, छपरा, बांकुरा, कैनिंग से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गई है।

यहां बना हुआ है चक्रवात

उत्तर-पश्चिमी बिहार और उससे लगे उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। पंजाब एवं उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है। उत्तरी गुजरात और उससे लगे दक्षिणी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है। इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर अरब सागर और उसके आसपास भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है।

अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से सोमवार, मंगलवार को ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। प्रदेश के शेष क्षेत्रों में मौसम साफ होने की संभावना है। हालांकि बीच-बीच में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी।

उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक टीकमगढ़ में 67, सतना में 25, सीधी में 19, उमरिया में 18.4, रीवा में 17.7, दमोह में दो, इंदौर, खजुराहो एवं नौगांव में 1.2 मिमी. बारिश हुई।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button