ग्राम पंचायत सरपंचों को दिया गया 03 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण
अगस्त 2025// जिले में 3 दिवसीय ग्राम पंचायत सरपंचों के आधारभूत प्रशिक्षण का आज सफल समापन हुआ। प्रशिक्षण में पंचायत प्रतिनिधियों को जीपीडीपी, जीपीपी और जीपीपीएफटी की भूमिका, 9 थीम्स और पेशा अधिनियम और पंचायत राज अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान इंटरैक्टिव समूह गतिविधियों के माध्यम से सरपंचों को विषयों को व्यवहारिक रूप से समझने और अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिला। व्यावहारिक सत्र में उन्हें ग्राम स्वराज पोर्टल और जीपीडीपी 2025-26 देखने, बजट आवंटन समझने और प्राथमिकताओं के आधार पर योजना निर्माण का तरीका सिखाया गया।
पेशा अधिनियम के तहत् आदिवासी क्षेत्रों में ग्राम सभा की शक्तियों और निर्णय प्रक्रिया पर विशेष चर्चा हुई, वहीं पंचायत राज अधिनियम के तहत सरपंचों की कानूनी जिम्मेदारियों और अधिकारों को स्पष्ट किया गया। समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने कहा कि इस प्रशिक्षण से योजनाओं और बजट प्रबंधन में पारदर्शिता आई है और अब वे विकास कार्यों में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकेंगे। प्रशिक्षण को पूर्ण करने में विक्रम बहादुर सिंह (उपसंचालक पंचायत), सुदर्शन मंडल, रेशम लाल भारती, दिलीप सिंह मंडावी, देवकुमार सोनी, प्रताप साहू, वर्षा मिश्रा और भुजबल सूर्यवंशी का विशेष सहयोग रहा। यह प्रशिक्षण सरपंचों में जवाबदेही, पारदर्शिता और कानूनी जागरूकता को मजबूत करते हुए जिले की सतत् विकास की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।