नगर सैनिकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु भर्ती परीणाम जारी
अगस्त 2025// नगर सेना विभाग द्वारा 1 हजार 715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास डियूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल डियूटी) के रिक्त पदों की भर्ती कार्यवाही की गई है। जिसका परीक्षा परिणाम 08 अगस्त को जारी किया गया है। उक्त भर्ती परिणाम विभागीय वेबसाईट https://www.cghgcd.gov.in एवं https://www.firenoc.gov.in में चयनित अभ्यर्थी का नाम अपलोड किया गया है, जिसे अभ्यर्थी वेबसाईट में जाकर देख सकते हैं।