मध्य प्रदेश राज्य की संस्कारधानी जबलपुर में बने एयरपोर्ट की अब देश भर के बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी हो गई है। इतना ही नहीं संस्कारधानी के इस एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाओं के कारण अब नाइट लैंडिंग भी आसान हो गई है। नए और आधुनिक एयरपोर्ट की आस लगाए संस्कारधानी का इंतजार खत्म होने के बाद विकास की राह ने भी तेजी पकड़ ली है। 450 करोड़ रुपए की लागत से बनी नई टर्मिनल बिल्डिंग में सभी यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं। जबलपुर शहर की यात्रियों को अब इस एयरपोर्ट से देश के सभी बड़े शहरों के लिए हवाई यात्रा करने हेतु सुविधा मिलने लगी है। जबलपुर एयरपोर्ट में शहर में व्यापारिक और औद्योगिक क्षेत्र को भी मजबूती प्रदान की है। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद अब यात्री देश के किसी भी कोने में आसानी से आवागमन कर सकते हैं। एयर कनेक्टिविटी मजबूत होने के कारण शहर में अब औद्योगिक क्षेत्र को भी बढ़ाव मिला है।
Jabalpur Airport: जबलपुर एयरपोर्ट की देशभर से हुई एयर कनेक्टिविटी, अत्याधुनिक सुविधाओं के चलते अब नाइट लैंडिंग में भी होगी आसानी
Aug 13, 2025, 10:24 IST
Jabalpur Airport Update: मध्य प्रदेश राज्य की संस्कारधानी जबलपुर में बने एयरपोर्ट की अब देश भर के बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी हो गई है। इतना ही नहीं संस्कारधानी के इस एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाओं के कारण अब नाइट लैंडिंग भी आसान हो गई है। नए और आधुनिक एयरपोर्ट की आस लगाए संस्कारधानी का इंतजार खत्म होने के बाद विकास की राह ने भी तेजी पकड़ ली है। 450 करोड़ रुपए की लागत से बनी नई टर्मिनल बिल्डिंग में सभी यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं। जबलपुर शहर की यात्रियों को अब इस एयरपोर्ट से देश के सभी बड़े शहरों के लिए हवाई यात्रा करने हेतु सुविधा मिलने लगी है। जबलपुर एयरपोर्ट में शहर में व्यापारिक और औद्योगिक क्षेत्र को भी मजबूती प्रदान की है। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद अब यात्री देश के किसी भी कोने में आसानी से आवागमन कर सकते हैं। एयर कनेक्टिविटी मजबूत होने के कारण शहर में अब औद्योगिक क्षेत्र को भी बढ़ाव मिला है।
659.18 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है जबलपुर एयरपोर्ट
जबलपुर शहर में बनाया गया यह हवाईअड्डा 659.18 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए तमाम उन आधुनिक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है जो बड़े एयरपोर्ट पर मिलती हैं। जबलपुर हवाई मार्ग से देश के बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, पुणे, नागपुर, भोपाल और इंदौर से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। नई टर्मिनल बिल्डिंग में 800 यात्रियों की क्षमता है। 900 वर्गफीट टर्मिनल बिल्डिंग का क्षेत्रफल है। बिल्डिंग में आधुनिक चेक इन काउंटर्स, 2 बैगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग, फायर अलार्म सिग्नल्स, डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, बैगेज स्कैनर, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी रूम, स्नैक्स बार, एटीएम, चिकित्सा सुविधा के साथ ही सभी पब्लिक एमेनिटीज उपलब्ध है।