देश दुनिया

देश की पहली पसंद बन गई ₹7 लाख से कम की ये कार, 25 km से ज्यादा है माइलेज; ये ब्रेजा, स्विफ्ट, वैगनआर

भारतीय मार्केट में एसयूवी सेगमेंट के दबदबे के बीच मारुति की एक सेडान ने तहलका मचा कर रख दिया है। यह सेडान मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) है। मारुति सुजुकी डिजायर की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी जुलाई, 2025 में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, मारुति सुजुकी डिजायर को बीते महीने भारतीय मार्केट में कुल 20,895 लोगों ने खरीदा। इसके अलावा, मारुति डिजायर बीते कुछ समय से लगातार देश की टॉप-सेलिंग सेडान कार भी है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी डिजायर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी है डिजाइन

अगर एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में ग्राहकों को एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिक एलइडी डीआरएल, एलइडी टेल लैंप और नया 15-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील मिलता है।

धांसू फीचर्स से लैस है कार

कार में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। बता दें कि डिजायर भारत की पहली सब-कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमें सिंगल-पैन सनरूफ मिलता है।

5-स्टार सेफ्टी से लैस है कार

अगर सेफ्टी के लिहाज से देखें तो मारुति डिजायर को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग दी है। इसके अलावा, मारुति डिजायर में 6-एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

25 किमी से ज्यादा है माइलेज

मारुति डिजायर भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी माइलेज को लेकर जानी जाती है। मारुति डिजायर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.79kmpl और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 25.71kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

कुछ ऐसा कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 81.58bhp की अधिकतम पावर और 111.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि भारतीय मार्केट में डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से लेकर टॉप-मॉडल में 10.20 लाख रुपये तक जाती है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button