ओहायो की रहने वाली 35 साल की लिंडसे और उनके 34 साल के पति टिम पियर्स शनिवार को इस बच्चे थैडियस डैनियल पियर्स के मां-बाप बने.
लिंडसे ने नई तकनीक और इससे जुड़ी जानकारी को विस्तार से बताने वाले mit टेक्नोलॉजी से बातचीत में कहा कि उनके परिवार को लगा “जैसे कोई साइंस फिक्शन फिल्म चल रही हो.”
इससे पिछला रिकॉर्ड 20 साल पुराने भ्रूण से बच्चे पैदा होने का था जब 1992 से फ़्रीज़ करके रखे हुए एक भ्रूण से साल 2022 में जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ.
पियर्स दंपती पिछले सात साल से बच्चे की कोशिश कर रहे थे, फिर उन्होंने 62 साल की लिंडा आर्चर्ड के साल 1994 से फ़्रीज़ किए गए भ्रूण को गोद लेने का फ़ैसला किया.
इस भ्रूण के लिए आर्चर्ड और उनके पति ने आईवीएफ़ प्रक्रिया का सहारा लिया था. उस समय आर्चर्ड ने कुल चार भ्रूण तैयार किए थे. उनमें से एक से उनकी बेटी का जन्म हुआ, जो अब 30 साल की हो चुकी हैं. जबकि बाकी तीन भ्रूणों को सुरक्षित रखा गया था.
पति से अलग होने के बाद भी आर्चर्ड ने न तो भ्रूण नष्ट किए और न ही रिसर्च के लिए दिए. उन्होंने इसे किसी अनजान परिवार को भी नहीं दिया.
आर्चर्ड चाहती थीं कि बच्चे के साथ उनका संपर्क बना रहे, क्योंकि उससे उनकी बेटी का बायोलॉजिकल संबंध होगा.
इसीलिए उन्होंने भ्रूण को सुरक्षित रखने के लिए हर साल हजारों डॉलर खर्च किए.