मनेंद्रगढ़। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शनिवार को मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए जापानी किस्म की उच्च गुणवत्ता वाली प्रजाति का पौधारोपण किया। इस अवसर पर उनके साथ ग्रीन वैली मनेंद्रगढ़ संस्था के सदस्य भी मौजूद रहे।
पौधारोपण के बाद मंत्री जायसवाल ने कहा कि, “हम सभी का कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और हरित वातावरण मिले। इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।” उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे भी अपने घर, गली और मोहल्ले में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखरेख करें। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए। मंत्री ने इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

The post मनेन्द्रगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प appeared first on ShreeKanchanpath.