भिलाई। एनएसपीसीएल कॉलोनी रुआंबाधा में एनएसपीसीएल के सीनियर मैनेजर मयुरेश मोनल के घर पर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। मयुरेश मोनल गोयल अपने परिवार के साथ हैदराबाद गया हुआ था। इस बीच चोरों ने उसके घर पर सेंधमारी की। पड़ोसियों की सूचना के बाद मयुरेश मोनल घर पहुंचा और चोरी की शिकायत दर्ज कराई। चोरों ने इनके घर से 24 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी को अंजाम दिया है। भिलाई नगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भिलाई नगर थाना पुलिस ने बताया कि एनएसपीसीएल कालोनी ब्लाक-C/5 क्वाटर-8 निवासी एटीपीसी सेल पावर कंपनी लिमिटेड के सिनियर मैनेजर मयुरेश मोनल (37) ने शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 14 जून 2024 को अपने परिवार के साथ हैदराबाद घूमने गया था। 17 जून 2024 की सुबह लगभग 7.10 मिनट उनके पड़ोसी निशांत जैन ने फोन कर बताया की उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद पड़ोसी ने घर का फोटो खींचकर भेजा। इससे मयुरेश को अंदाजा हो गया कि उनके घर पर चोरी हुई है।
इसके बाद वे फ्लाइट से वापस लौटे और घर जाकर देखा। घर के अलमारी में रखा सामान कपड़े लत्ते सब बिखरे पड़े थे। घर में रखे सभी अलमारी के दरवाजे खुले थे। अलमारी में रखा सोने चांदी के जेवर तथा 25000 रुपए नही मिला। चोरों ने सोने के जेवर लगभग 350 ग्राम वजनी, चांदी की गहने व सामान लगभग 2 किलो, डायमण्ड रिंग सहित लगभग 24 लाख से ज्यादा के जेवर चोरी हो गए। इस मामले में शिकायत के बाद भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कड़ी सुरक्षा के बीच सेंधमारी
बता दें एनएसपीसीएल कॉलोनी को बहुत ही सुरक्षित बनाया गया है। गेट पर 24 घंटे गार्ड की तैनाती रहती है। इसके बावजूद चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बाद भी चोरों ने आराम से अपना काम किया और चले गए। शिकायत के बाद पुलिस ने कॉलोनी पहुंचकर सीसी फुटेज चेक किया जिसमें चोरों की हरकत कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
The post Big Breaking : एनएसपीसीएल कॉलोनी में लाखों की चोरी से हड़कंप, सुरक्षाकर्मियों की नाक के नीचे से उड़ा ले गए नगदी व जेवर appeared first on ShreeKanchanpath.