भुवनेश्वर (एजेंसी)। ओडिशा के पुरी जिले में शनिवार को बदमाशों ने एक 15 साल की मासूम लड़की को आग के हवाले कर दिया। बच्ची को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने एक पोस्ट में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं यह खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं कि पुरी जिले के बलंगा में कुछ बदमाशों ने सड़क पर एक 15 साल की लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। आग क्यों लगाई गई इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
लड़की को तुरंत एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘लड़की को तुरंत एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया है। उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी। पुलिस प्रशासन को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बयाबार गांव में तीन बदमाशों ने लड़की को उस समय आग लगा दी, जब वह अपने दोस्त के घर जा रही थी। घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस गांव पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बुरी तरह जल गई बच्ची
पुरी की डीएम चंचल राणा ने कहा, ‘हमें नीमापाड़ा ब्लॉक के बलंदा पुलिस थाने में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी मिली। यहां एक 15 वर्षीय लड़की को आग लगा दी गई। वह बुरी तरह जल गई है। हमने एम्स से संपर्क किया और उसके लिए आपातकालीन देखभाल की व्यवस्था की गई है। पुलिस और जिला प्रशासन ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। सभी प्रकार की आवश्यक वित्तीय सहायता जिला प्रशासन और सरकार की ओर से वहन की जाएगी। हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाए। पुलिस सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी।
The post बदमाशों के हौसले बुलंद, अपने दोस्त की घर जा रही 15 साल की लड़की को किया आग के हवाले, एम्स में कराया भर्ती appeared first on ShreeKanchanpath.