पिछले करीब एक महीने से देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। किसी राज्य में कम, तो किसी में ज़्यादा बारिश हो रही है। कुछ राज्यों में तो इतनी बारिश हुई है कि बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और लोगों का बुरा हाल हो गया है। हालांकि लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट आई है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने 11, 12, 13, 14. 15, 16 और 17 जुलाई के लिए कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Warning) जारी की है।
राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में अगले 7 दिन रुक-रूककर बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज़ हवाएं और आंधी भी चल सकती है, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।
राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए 11-17 जुलाई के दौरान मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में अगले 7 दिन जमकर बारिश होगी। उत्तरप्रदेश में 11-15 जुलाई के दौरान कई जिलों में भारी बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर 14-17 जुलाई के दौरान मूसलाधार बारिश होगी। हरियाणा में 11 जुलाई को भारी बारिश होगी और फिर रुक-रूककर अगले 6 दिन कभी भारी, तो कभी हल्की बारिश का सिलसिला कई जिलों में देखने को मिलेगा। महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कोंकण और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में अगले 7 दिन जमकर बादल बरसेंगे। 11-14 जुलाई के दौरान और फिर 16-17 जुलाई को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और लक्षद्वीप में कई जगह भारी बारिश होगी। असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा में भी अगले 7 दिन अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और विदर्भ में भी कई हिस्सों में 11, 12, 13, 14. 15, 16 और 17 जुलाई के दौरान रुक-रूककर भारी बारिश होगी।
उत्तरपश्चिम भारत, दक्षिण भारत समेत कई इलाकों में होगी छिटपुट बारिश
मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए छिटपुट/हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। 11, 12, 13, 14. 15, 16 और 17 जुलाई के दौरान उत्तरपश्चिम भारत, दक्षिण भारत, पूर्व भारत, पश्चिमी भारत, पूर्वोत्तर भारत और और मध्य भारत के कई हिस्सों में रुक-रूककर छिटपुट बारिश होती रहने की संभावना है।