सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने पटना में एक साहसिक बचाव अभियान चलाकर एक युवक की जान बचाई. दरअसल, 11 जनवरी को जहानाबाद के पारस बिगहा निवासी 26 वर्षीय अक्षय कुमार अपनी मोटरसाइकिल से पटना और हाजीपुर को जोड़ने वाले गांधी सेतु को पार कर रहे थे. तभी अचानक से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वह सीधे गंगा नदी में जा गिरे.
SSB ने तुरंत शुरू किया बचाव कार्य
हादसे की सूचना सूचना मिलते ही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) फ्रंटियर मुख्यालय पटना के भद्रघाट गंगा नदी पर तैनात राहत एवं बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया. जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए बिना किसी देरी के गंगा नदी में छलांग लगा दी और युवक अक्षय कुमार को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
इलाज के लिए NMCH में कराया गया भर्ती
रेस्क्यू के तुरंत बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अक्षय कुमार को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया. इसके बाद अक्षय को बेहतर इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH) पटना में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद अक्षय कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है
महानिरीक्षक ने की जवानों की तारीफ
सशस्त्र सीमा बल पटना के फ्रंटियर मुख्यालय के महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान ने राहत एवं बचाव दल के जवानों की बहादुरी एवं त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल नागरिकों की सुरक्षा एवं आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.