नेशनल अवार्ड से सम्मानित होंगे जनसेवक घनश्याम श्रीवास। नई दिल्ली (भारत मंडपम) में 21 सितंबर को सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा सम्पन्न।
नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) 21 से 24 सितंबर 2025 तक अपने सिल्वर जुबली उत्सव का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन मे देश भर से अनेक सस्थाएं जो जनहित मे अपनी सेवा दे रहे है ऐसे संस्था के प्रमुख को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किये है जिसमे सर्व मानव जागृत रक्तदान समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास का नाम बिलासपुर जिले से चयन किया है l
यह कार्यक्रम 21 सितंबर नई दिल्ली के भारत मंडपम में उद्घाटन समारोह और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया है l
घनश्याम श्रीवास बिलासपुर जिले से प्रथम ऐसे व्यक्ति है जो जनसेवा के छेत्र मे 10 सालों मे सबसे अधिक अवार्ड प्राप्त करने वाला युवा है, जिन्होंने जिले से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक सम्मानित किया जा चूका है l
यू ही नहीं कहाँ जाता है घनश्याम श्रीवास को युवाओ का प्रेरणा श्रोत, घनश्याम श्रीवास ने अपने लगन आत्मविश्वास से अनेक ऐसे काम किये है जो हर किसी के बस की बात नहीं l
घनश्याम श्रीवास ने हर परिस्थिति मे अपने आप को सकरात्मक सोच के साथ जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया आज लोगो के दिल मे अपनी जगह बना लिया है l
इस अवार्ड के लिए घनश्याम श्रीवास ने सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति के सभी सदस्य, रक्तवीर रक्तदाता, एवं बिलासपुर जिले के समस्त जन मानस का आभार व्यक्त करते हुवे कहा की आप सभी के स्नेह, प्यार और आशीर्वाद से ही ये सम्मान प्राप्त होने जा रहा है l





