छत्तीसगढ़

अधिकारियों की उदासीनता व ठेकेदारों की मनमानी से बढ़ी ग्रामीणों की समस्याएं

अधिकारियों की उदासीनता व ठेकेदारों की मनमानी से बढ़ी ग्रामीणों की समस्याएं

पीएचई विभाग के नल जल योजना के कार्यों से ग्रामीण सड़को की हालत बदहाल

कार्यों में सड़क विभाग की अनुमति का कोई अतापता नहीं, फिर भी विभाग मौन

बेमेतरा – बारिश की शुरुआत में ही ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़के और भी बदहाल हो गई हैं, जिसके चलते इन सड़कों की वजह से आवागमन मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई कई सड़कें खराब हो चुकी है। संधारण अवधि समाप्त होने के बाद पुनर्निर्माण के लिए सरकार से स्वीकृति मिलने का इंतजार करना पड़ रहा है। सड़कों के नहीं बनने से गांवों में आवागमन में भारी समस्याओं का सामना कर रहे है। पूरे जिलें में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का यही हाल हैं। इन जर्जर व बदहाल सड़कों की हालत को PHE विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों (पाईप लाइन विस्तार) से और भी ज्यादा बदहाल व जर्जर किया जा रहा हैं।

PHE विभाग के अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा पाईप लाइन विस्तार के लिए सड़को के किनारे को खोदे जाने के पूर्व सड़क विभाग से अनुमति लेना भी जरूरी नहीं समझते, वहीं सड़क विभाग भी पूरी तरह उदासीनता का प्रदर्शन कर आंख मूंदे हैं। कौन क्या कर रहा हैं कोई मतलब नहीं हैं।

थानखम्हरिया तहसील के ग्राम दरी पेडी व श्यामपुर कांपा की जर्जर हालत की वजह से लोगों का आना जाना कम हो गया है। सबसे अहम बात है कि पूर्व में चलाए गए सुशासन त्यौहार में दिए गए आवेदनों की जवाबदेही से जिम्मेदार बचते नजर आ रहे हैं।
बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर आना-जाना दूभर हो गया है। बारिश के चलते इन सड़कों की हालत और भी ज्यादा खराब हो चली हैं। जिसके कारण आम जनता खास कर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भारी समस्या व परेशानियों का सामना रोज करना पड़ रहा हैं।

नल-जल ने बिगाड़ दी सूरत – थानखम्हरिया नगर पंचायत से महज 5 किमी दूर श्यामपुर कांपा जाने के लिए सड़क है। सड़क की हालत जर्जर तो थी ही पर कुछ हद तक चलने लायक थी लेकिन जब से ड्रीम प्रोजेक्ट नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ, तब से सड़क पर चलना किसी स्टंट दिखाने की तरह हो गया है। पेंडीकला के जयपाल साहू, डेलू साहू, नेहरू चंद्राकर, फगुवा चंद्राकर, ग्राम श्याामपुर कांपा के हेमंत साहू, मोती साहू, बेदराम साहू कुंजराम के अनुसार श्यामपुर कांपा से दर्दी पेंड्री पहुंच मार्ग को खोद कर मिट्टी सड़क पर ही बिखेर दी गई है। एक तो सड़क जर्जर थी ही ऊपर से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की लापरवाही है। जिले में ठेके पर पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है, जिससे समस्या और दोहरी हो गई है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button