Blog

मेगा मेडिकल कैंप : 1200 से ज्यादा पुलिस कर्मियों व सशस्त्र बल के जवानों ने कराया परीक्षण, सेवानिवृत्त अफसर भी पहुंचे

भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा शनिवार को जिला पुलिस बल, सशस्त्र बल, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए मेगा मेडिकल केम्प का आयोजन अग्रसेन भवन सेक्टर-6 किया गया। मेगा मेडिकल केम्प में मुख्य अतिथि डीजीपी अरूण देव गौतम रहे। मेगा मेडीकल केम्प का शुभारंभ 90 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक राम श्रृंगार उपाध्याय के प्रथम ओपीडी रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही हुआ। उपाध्याय जुलाई 1955 को पुलिस विभाग में नियुक्त हुए थे एवं 31.08.1993 को निरीक्षक के पद से दुर्ग से सेवानिवृत्त हुए। मेडिकल केम्प के शुभारंभ के साथ ही रामगोपाल गर्ग, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग व्दारा भी अपना चिकित्सा परीक्षण कराया गया ।

कार्यक्रम के दौरान डीजीपी अरुण देव गौतम ने कहा कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य अवधि में अपने सेहत का ध्यान नही रख पाने के कारण स्वास्थ्य का स्तर ज्यादा खराब न हो इस कारण पुलिस विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों तथा परिजनों का एक निश्चित समयावधि में चिकित्सकीय परीक्षण कराये जाने हेतु इस शिविर का अयोजन किया गया है। जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा इनके परिजनों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ हेतु अपील कर हेल्थ केम्प में उपस्थित डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

office boy girl

इस मौके पर आईजी  रामगोपाल गर्ग ने कहा कि पुलिस की नौकरी में टाईमिंग नहीं रहती, 24 घण्टे की नौकरी रहती है, इस कारण कोई कार्य का रूटीन फिक्स नहीं हो पाता फिर चाहे वह एक्सरसाईज की हो या डाईट कण्ट्ोल की हो, इस कारण पुलिस अधि./कर्म. में समय-समय पर स्वास्थ्य की समस्या बनी रहती है, जिसे दूर करने के लिए ये कोशिश की जा रही है, जैसा की माननीय पुलिस महानिदेशक, छ.ग. व्दारा अपेक्षा की गयी थी । मेगा मेडिकल केम्प में उपस्थित होने के लिए श्री अरूण देव गौतम, पुलिस महानिदेशक, छ.ग., रायपुर का आभार व्यक्त किया गया । 

book now

एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि इस शिविर का आयोजन मान. पुलिस महानिदेशक, छ.ग. के प्रेरणा से किया गया । पुलिस की नौकरी चाहे वह जिला पुलिस बल की हो, एसटीएफ या सीएएफ की हो, बाकी नौकरियों से पृथक होती है, पुलिस के पास इतना समय नहीं होता है कि लगातार वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें एवं उसका समय पर उपचार कराएं, इसलिए इस शिविर के माध्यम से कोशिश किया जा रहा है कि यदि कोई शारीरिक समस्या है तो उसे पहचाने और समय पर उसका उपचार कराएं । डीजीपी सर की ये परिकल्पना थी, उसको साकार करने के लिए आईएमए एवं पूरे शहर के वरिष्ठ डाक्टरों का खुले मन से सहयोग प्राप्त हुआ और आशा है कि आगे भी इनका सहयोग प्राप्त होता रहेगा, जिन्हें पूरे पुलिस परिवार की ओर से धन्यवाद दिया गया।

मेडिकल केम्प में भिलाई-दुर्ग के 16 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं उनकी टीम जिसमें मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुधीर गागेय, डॉ. लीजो डेनियल, डॉ. ट्विंकल चंद्राकर छाती एवं श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. तिलेश खुसरो, डॉ. सिद्धार्थ पतनवार शिशु रोग विशेषज्ञ, डाॅ. ए.पी. सावंत, डॉ. आशीष जैन, डाॅ. रिचा गुप्ता, मूत्र एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. तरूण धु्रव, डॉ. शिवेन्द्र तिवारी, डॉ. सुनील चैधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम जैन, डॉ. मोनी दीपा शा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. दीपक शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शुलभ चंद्राकर, डॉ. रश्मि शर्मा, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ. जोगेश चंद्रा, डाॅ. नीरज भुसखरे, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. हनीश शर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.कीर्ति भाटिया नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ.अभिराज तिवारी, डॉ. अनुपमा जोशी दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेणिक नाहटा, डॉ. कर्णिका यादव, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पुराकेस सक्सेना, न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ.आदर्श त्रिवेदी, डाॅ. विवेक शर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. रिधि अरोरा एवं इनकी मेडिकल टीम द्वारा जांच किया जाकर निःशुल्क परामर्श, दवाईयों एवं चश्मा का वितरण किया गया, जिसमें डॉ. संजय गोयल, डायरेक्टर स्पर्श मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं मनीष पारख, डायरेक्टर लाईफ केयर रिसर्च सेंटर भिलाई, संजय रूंगटा, डायरेक्टर रूंगटा डेंटल कॉलेज दुर्ग एवं श्री वीर लोकेश कावडिया, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव महावीर इंटरकॉन्टीनेंटल सर्विस ऑर्गनाईजेशन रायपुर का विशेष सहयोग रहा।

मेगा मेडिकल केम्प का 1257 पुलिस, सशस्त्र बल, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्म. एवं पुलिस परिवार के सदस्यों व्दारा लाभ उठाया गया, जिसमें स्त्रीरोग 23, छाती एवं श्वांस 25, त्वचा 76, हृदय 29, शिशुरोग 12, हड्डी रोग 85, न्यूरो 98, डेंटल 43, कान,नाक, गला 38, पेट रोग 54, सर्जरी 04, कैंसर 01, मूत्ररोग 17, जनरल मेडिसिन के लिए 264 एवं नेत्र जांच हेतु 599 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर 300 लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। उक्त मेगा मेडिकल केम्प में सुविधा शिविर में आयुष्मान कार्ड 63, आधार कार्ड 60, राशन कार्ड 10, लर्निंग लायसेंस 91, हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट 117 का अपडेट किया गया। मेगा मेडिकल केम्प का आयोजन आईएमए, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुधीर गांगेय, डॉ. एपी सावंत के विशेष प्रयास से सफल हुआ। मेगा मेडिकल केम्प में मंच का संचालन एएसपी सुखनंदन राठौर तथा एएसपी अभिषेक झा द्वारा किया गया।

The post मेगा मेडिकल कैंप : 1200 से ज्यादा पुलिस कर्मियों व सशस्त्र बल के जवानों ने कराया परीक्षण, सेवानिवृत्त अफसर भी पहुंचे appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button