Blog

चुनाव आयोग ने पांच चरणों में हुए मतदान का डेटा किया जारी, जानिए किस चरण में कितना हुई वोटिंग

नई दिल्ली (एजेंसी)। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में डाले गए वोटों का डेटा जारी कर दिया है। पांच चरणों का डेटा डारी करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि पहले चरण में कुल कुल मिलाकर 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत, चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत और पांचवें चरण में 62.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग ने किया ये दावा
अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए चुनाव आयोग ने यह दावा भी किया है कि वोटों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आयोग ने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया को बिगाडऩे के लिए झूठी कहानियां गढऩा एक शगल हो गया है। इससे पहले चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण के मतदान के बाद 48 घंटे के भीतर अपनी वेबसाइट पर मतदान डेटा अपलोड करने की मांग को अनुचित करार दिया था। दरअसल शीर्ष अदालत में यह मांग गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने उठाई थी। चुनाव आयोग ने तर्क दिया था कि ऐसा करने से चुनाव की स्थिति बिगड़ सकती है।

पांच चरणों में कहां, कितना मतदान?
-पहले चरण में कुल 166386344 मतदाता थे और कुल मिलाकर 110052103 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पहले चरण का मतदान प्रतिशत 66.14 रहा।
-दूसरे चरण में कुल 158645484 मतदाताओं में से 105830572 वोट डाला। दूसरे चरण में कुल 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ।
-तीसरे चरण में 172404907 वोटर थे, जबकि 113234676 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
-चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत वोटिंग हुई। कुल 177075629 मतदाताओं में से 122469319 मतदाताओं ने वोट डाला।
-पांचवें चरण में कुल 89567973 मतदाताओं में से 55710618 लोगों ने वोट डाला। पांचवें चरण में 62.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

The post चुनाव आयोग ने पांच चरणों में हुए मतदान का डेटा किया जारी, जानिए किस चरण में कितना हुई वोटिंग appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button