मंगलवार को मध्य प्रदेश को दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने के लिए शुरू किए गए अभियान में हिस्सा लिया। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भोपाल में इंदिरा भवन में आयोजित राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक को संबोधित किया और सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान राहुल गांधी के सामने एक बार फिर से पार्टी में गुटबाजी की बात सामने आई।संगठन सृजन अभियान’ के बारे में जानकारी देते हुए अरुण यादव ने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा करने के उद्देश्य से इसे शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हम लंबे समय से राज्य में सत्ता में नहीं हैं और ‘मिशन-2028’ के तहत हम राज्य में फिर से अपनी सरकार बनाने के लिए काम करेंगे।”
सेमारिया विधायक ने किया सवाल
बैठक के दौरान सेमारिया विधायक अभय मिश्रा ने राहुल गांधी के सामने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई नेता नहीं है जिसके दम पर चुनाव जीता जा सके। बताया जा रहा है कि अभय मिश्रा के इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी नजर में 10 नेता ऐसे हैं जो जिनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश का चुनाव जीता जा सकता है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने पार्टी की एकजुटता का मैसेज दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को कार्यकर्ताओं को एकजुट रहना होगा।