अहमदाबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना 18 साल का सूखा खत्म कर दिया। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इसी के साथ 18वें सीजन में IPL को 8वां चैंपियन मिला।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 191 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब की पूरी टीम 184 रन ही बना सकी। आखिरी ओवरों में लगातार विकेट गिरते रहे जिसके कारण आसान से लग रहे लक्ष्य से महज 6 रन पीछे रह गई। फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंद पर 43 रन बनाए। जितेश ने तेज बल्लेबाजी की और 240 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंद में 24 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट लिए। पंजाब से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट लिए।

पंजाब की हार में कप्ताह श्रेयस अय्यर के गलत फैसले को कारण माना जा रहा है। बैटिंग के लिए अनुकूल विकेट पर अय्यर ने अतिआत्मविश्वास दिखाते हुए फिल्डिंग का निर्णय लिया जो कि उसके लिए हार का कारण बना। अन कैप्ड खिलाड़ी प्रियांस आर्या व प्रभसिमरन चेज करते समय वह जज्बा नहीं दिखा सके जो लीग दौर में दिखाया था। कप्तान श्रेयर अय्यर पर साधारण दिखे जिसका खामियाजा पंजाब को भुगतना पड़ा।

RCB की टीम IPL इतिहास की आठवीं चैंपियन बनी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (5 बार), मुंबई इंडियंस (5 बार), कोलकाता नाइट राइडर्स (3 बार), राजस्थान रॉयल्स (1 बार), डेक्कन चार्जर्स (1 बार), सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार) और गुजरात जायंट्स (1 बार) चैंपियन बनी है। फाइनल में पहुंचने के बाद पंजाब को एक बार फिर निराश होना पड़ा है। वहीं आरसीबी ने 18 नंबर जर्सी को 18 वें सीजन की ट्राफी दिलाकर इतिहास रच दिया है।
The post IPL 2025 : आरसीबी ने खत्म किया 18 साल का सूखा, आईपीएल के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराया, 6 रनों से दर्ज की जीत appeared first on ShreeKanchanpath.