Blog

अतिक्रमण पर कार्रवाई, भिलाई निगम ने सूर्या मॉल, नेशनल हाइवे व सर्विस रोड से हटाए कब्जे

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा सूर्या मॉल चौक स्थित मार्ग के दोनों तरफ सड़क के उपर अवैध रूप से सामने का भाग में लगे अवैध शेड एवं होर्डिग को हटाया गया। जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के आधार पर सड़क के दोनो तरफ सामान बाहर निकाल देने एवं शेड बना देने, विज्ञापन बोर्ड लगा देने एवं उसके उपर सामान खरीदने वालो द्वारा अपना बेतरकीब ढंग से गाड़ी खड़ी कर देने से रास्ता जाम हो जा रहा था। 04 दुकानों पर कार्यवाही करते हुए सभी को हटाया गया।

portal add

इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे सर्विस रोड में लगातार बढ़ रहे यातायात को सुगम और सरल बनाने जोन 03 के दल द्वारा मार्ग में अवरोध बनाने वाले अवैध अतिक्रमण बोर्ड एवं लम्बे समय से खड़ी वाहनो को हटाने की कार्यवाही की गई। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जोन 03 का राजस्व, स्वास्थ्य अमला एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने 18 नंबर रोड से पावर हाउस चौंक तक बेदखली की कार्यवाही की गई। चौंक में लगे गन्ना जूश दुकान एवं वाहन मेला वेंडरों पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। इसी प्रकार सर्विस रोड में वाहन मेकेनिक एवं ठेला खोमचे को हटाते हुए उनसे कुल 10200 रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया।

office boy girl

कार्यवाही के दौरान जोन आयुक्त सतीश यादव, सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, प्रशन्न तिवारी, शशांक सिंह, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र बंजारे, नन्दू सिन्हा, निरंजन असाटी, विनोद शुक्ला, विवेक साहू, यातायात पुलिस से सब इंस्पेक्टर बोधन साहू, विरेंद्र सिंह, दिव्य देव, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता, मंगल कुर्रे, राजेन्द्र सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

book now

The post अतिक्रमण पर कार्रवाई, भिलाई निगम ने सूर्या मॉल, नेशनल हाइवे व सर्विस रोड से हटाए कब्जे appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button