जशपुर। जिले की कुनकुरी पुलिस ने एक साल से फरार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुख्यात पशु तस्कर जुबेर शाह एवं अफताब निवासी साईंटांगरटोली को गिरफ्तार किया है। एक साल पहले दोनों फिल्मी स्टाईल में मवेशी भरी चलती पिकअप से कूदकर फरार हो गये थे। इस प्रकरण में पिकअप चालक सज्जाद खान को पूर्व में गिरफ्तार कर कुल 11 मवेशियों को बरामद किया गया था। आरोपियों के खिलाफ छग कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत कार्रवाई की गई।
बता दें जशपुर में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये सैंकड़ों मवेशियों को जब्त किया गया है एवं पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। पिछले साल 11अगस्त 2023 को रात्रि गश्त के दौरान कुनकुरी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पत्थलगांव की ओर से पिकअप वाहन में पशु तस्करी हो रही है। तस्कर मवेशियों को वाहन में क्रूरता पूर्वक भरकर झारखंड की ओर ले जा रहे हैं।
इस सूचना पर कुनकुरी पुलिस स्टाफ द्वारा मेन रोड कुनकुरी शासकीय अस्पताल के पास चैक पर एक ट्रक को रोड़ में आड़ा खड़ी कर नाकाबंदी किया गया। कुछ देर बाद उक्त पिकअप पहुंचा जिसके चालक को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परंतु चालक द्वारा पिकअप को न रोककर आगे बढ़ा दिया। बीच रोड में खड़ी ट्रक के बम्फर एवं नाकाबंदी हेतु लगाये स्टापर को ठोकर मारते आगे बढ़ गया। इस दौरान पिकअप अनियंत्रित हो गई और वाहन में सवार 2 आरोपी कूदकर भाग गये। पुलिस ने पीछा कर पिकअप के चालक सज्जान खान को गिरफ्तार किया वाहन 11 मवेशियों को बरामद किया।
इस बीच फरार आरोपी के संबंध में मुखबिर से पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि दोनों आरोपी जुबेर शाह एवं अफताब अपने घर साईंटांगरटोली आये हुये हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निरीक्षक राकेश यादव एवं उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, एएसआई मनोज कुमार साहू, आरक्षक 315 राजेन्द्र तिर्की, आरक्षक संतोष राम, धनसाय राम एवं लोदाम सीएएफ. बल का योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कह है कि जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।
The post पशु तस्करी के फरार आरोपी पकड़ाए, मवेशियों से भरी गाड़ी छोड़कर भागे थे.. एक साल बाद आए पकड़ में appeared first on ShreeKanchanpath.