जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का मामला, चोरों से 5 लाख 60 हजार का मशरुका जब्त
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थलगांव की पुलिस ने शातिर चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने करीब 40 दिन पुराने एक चोरी के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारों ने मिलकर यहां एक सूने मकान में सेंधमारी की थी। चोरों ने यहां से सोने चांदी के जेवर चुराए और बेचकर नगदी आपस में बांट ली। इस नगदी से स्कूटी भी खरीदी। पुलिस हत्थे चढ़ने के बाद आरोपियों के पास से स्कूटी सहित सोने चांदी के जेवर व नगदी सहित 5 लाख 60 हजार का मशरुका बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर निवासी रविकान्त सोनी ने 16 जुलाई 2024 को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह ग्राम पाकरगांव में पटवारी के पद पर पदस्थ है। 9 जुलाई 2024 की सुबह 11:30 बजे अपने मकान में ताला लगाकर अपने ससुराल लातेहार झारखंड गया था। 15 जुलाई को रविकांत के छोटे भाई फोन पर बताया कि मकान के दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ है, अलमारी खुली हुई है। सूचना मिलने पर वापस लौटकर रविकांत ने देखा तो पता चला कि अलमारी में रखा लटकन 06 नग, लाकेट 04 नग, अंगुठी 1 नग, चैन 1 नग, नथिया 1 नग, झुमका 2 नग, नेकलेस 1 नग आदि गायब हैं। इस मामले में शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा स्थानीय मुखबीर तंत्र को एक्टिव कर प्रकरण की बारीकी से विवेचना कर आरोपियों की पतासाजी करने के निर्देश दिये गये थे। इस बीच मुखबिर सूचना पर संदेही अनुज टंडन निवासी प्रेमनगर पत्थलगांव को हिरासत में लेकर पूछता की गई। पूछताछ में उसने बताया कि 13-14 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात में वह अपने साथी मुकेश नामदेव उर्फ गोलू के साथ मिलकर प्रार्थी के मकान दरवाजा का ताला तोड़कर चोरी की। चोरी के जेवर आदि अपने परिचित मनोज सिंह निवासी दर्रापारा पत्थलगांव को दिया। मनोज ने उक्त जेवर तुलसी सोनी निवासी बर्फ फैक्ट्री गली पत्थलगांव को 2 लाख 93 हजार रुपए में बेच दिया।
आरोपियों के बताए अनुसार पुलिस ने उनक सहयोगी आरोपियों को भी हिरासत में लिया। इनके पास से सोने का 01 नग हार, 01 नग नथनी, 01 नग चैन, 02 नग कान का झुमका, 01 नग अंगूठी, 01 नग मंगलसूत्र का लाकेट, 01 नग लाकेट, घटना में प्रयुक्त 01 नग पेचकस, चोरी का सोना बेचकर खरीदा गया 01 नग स्कूटी, नगदी रकम 30000 हजार सहित कुल 5 लाख 60 हजार का मशरुका जब्त किया। प्रकरण की विवेचना में एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, उप निरीक्षक नशीरूद्दीन अंसारी, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, एएसआई हरिराम टंडन, आरक्षक तुलसी रात्रे, ताराचंद मिरेन्द्र,.आरक्षक अनंत मिराज किस्पोट्टा, पदुम वर्मा, आशीशन टोप्पो, आर. 344 विरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहां गया है कि पुलिस द्वारा स्थानीय मुखबीर तंत्र की सहायता से अत्यंत सूझबूझ से कार्य करते हुए उक्त प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है, उक्त प्रकरण में सम्मिलित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।
The post CG Crime : शातिर चोर गिरोह पकड़ाया, सूने मकान में की थी सेंधमारी, चोरी के जेवर बेचकर खरीदी स्कूटी appeared first on ShreeKanchanpath.