Blog

CG Crime : जंगल में छिपकर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दबिश देकर पकड़े 14 जुआरी, 11 बाइक व 3 फोर व्हीलर जब्त

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चौकी बचरापोड़ी थाना बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत घुटरीनदाई पहाड जंगल में जुआरियों को पकड़ा है। इनमें पास से एक लाख से ज्यादा नगदी के साथ 11 बाइक व 3 फोर व्हीलर जब्त किया है। पुलिस ने लगभग 17 लाख 27 हजार रुपए का मशरुका बरामद कर जुआरियों के खिलाफ धारा 3 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

बता दें इन दिनों कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार द्वारा जिले में हो रहे अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, शराब, कबाड़ पर अंकुश लगाकर लगातार कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस बीच पुलिस को पिछले दो दिनों से बचरापोड़ी क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जुआरियों को पुलिस के मूवमेंट की भनक न लगे इसके लिए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने एसपी ऑफिस, सायबर सेल एवं रक्षित केंद्र बैकुंठपुर की एक संयुक्त टीम तैयार कर छापेमारी के लिए भेजा।

मुखबिर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस ने घेराबंदी कर कुल 14 जुआरियों को हिरासत में लिया। पुलिस इनके पास से 1 लाख 42 हजार रुपए नगदी, 13 मोबाइल कीमती 85 हजार रुपए, 11 मोटर सायकल व 3 नग चार चक्का वाहन कीमती 15 लाख रुपए कुल रकम 17 लाख 27 हजार को जब्त कर सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 03 जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार जुआरियों में ज्यादातर कोरबा और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों से हैं। कोरिया पुलिस की वर्ष 2016 के बाद से जुआ पर सबसे बड़ी कार्रवाई है।

पुष्पराज पिता बच्चा लाल उम्र 39 वर्ष जाति तेली साकिन सिरमिना विदयानगर थाना पसान जिला कोरबा।

मो० असरफ पिता मो० इस्माइल उम्र 47 वर्ष जाति मुसलमान पुरनी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा।

अफजल अली पिता रामाधार सिंह उम्र 46 वर्ष साकिन पोडी बहार कोसाबाडी थाना रामपुर जिला कोरबा।

जमरीददीन पिता सलीमुददीन उम्र 52 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 16 बस स्टैण्ड थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया।

अरूण कुमार बंजारा पिता लक्ष्मण बंजारा उम्र 45 वर्ष ग्राम सरमा थाना पसान जिला कोरबा।

भुवन दास पिता पूरन दास उम्र 57 वर्ष साकिन जुनाडीह धुरैना थाना दीपिका जिला कोरबा।

कालीचरण पिता सुरतसगा दास उम्र 54 वर्ष आजाद चौक दीपिका थाना दीपिका जिला कोरबा।

मो० अनीश पिता अब्दुल अजीज उम्र 50 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कोरबा।

विनोद हंसराजानी पिता नूतनदास हंसराजानी 49 वर्ष साकिन मेन रोड कोरबा राम सागर पारा थाना कोतवाली जिला कोरबा।

सहादत अली पिता अख्तर अली उम्र 54 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कोरबा।

ऋषभ सोनी पिता भुनेश्वर सोनी उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड 09 तिलकनगर कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा।

यशवंत यादव पिता मोहन लाल यादव उम्र 40 वर्ष साकिन सरतो थाना जांजगीर चौकी नैला जिला जांजगीर।

लकी पराशर उर्फ कुलदीप स्थापक पिता डीके स्थापक उम्र 38 वर्ष साकिन हल्दीबाडी चिरमिरी जिला एमसीबी।

शिवानंद तिवारी पिता स्व० संतोष तिवारी उम्र 38 वर्ष साकिन हल्दीबाडी चिरमिरी जिला एमसीबी।

The post CG Crime : जंगल में छिपकर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दबिश देकर पकड़े 14 जुआरी, 11 बाइक व 3 फोर व्हीलर जब्त appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button