Blog

पाकिस्तान पर भारत का ड्रोन अटैक, पाकिस्तान के तीन एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त, 9 जगहों पर हुआ अटैक

नईदिल्ली ए.।  पहलगाम हमले के जवाब में भारत के मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान ने अपनी बौखलाहट में उसने भारत के सीमा से लगे स्थानों पर गोलाबारी की। भारतीय सेनाओं की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। गुरुवार सुबह भारत की स्ट्राइक में पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में लगे HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए। हमले के लिए भारत ने इजराइली हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के परिसर में ड्रोन हमला हुआ है। इसमें फूड वेंडर को नुकसान पहुंचा है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभी पाकिस्तान सुपर लीग के मैच चल रहे हैं।

portal add

सरकार के पत्र सूचना कार्यालय यानी पीआईबी की तरफ से दोपहर 2:34 बजे एक बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि माहौल को और तनावपूर्ण बनाने की पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान की हरकतों का माकूल जवाब दिया है। सरकार की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया कि बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग के दौरान भारत ने यह स्पष्ट किया था कि हमारा जवाब संतुलित था और टकराव बढ़ाने के मकसद से नहीं था। ब्रीफिंग में यह स्पष्ट किया गया था कि हमने पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों को टारगेट नहीं किया है। लिहाजा, अगर भारत के सैन्य ठिकानों पर कोई हमला किया जाता है तो इसका उचित जवाब दिया जाएगा।

office boy girl

पीआईबी के अनुसार 7 और 8 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया। इनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी और भुज शामिल थे। पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए इन स्थानों को निशाना बनाया। हालांकि, काउंटर UAS और एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से भारत ने इन हमलों को निष्क्रिय कर दिया। हमलों को निष्क्रिय करने के बाद मलबे को बरामद कर लिया गया है। पीआईबी के अनुसार, गुरुवार सुबह देश के सशस्त्र बलों ने अपनी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान जिस तरह से हमले कर रहा है, भारत का जवाब भी वैसा ही है।

book now

The post पाकिस्तान पर भारत का ड्रोन अटैक, पाकिस्तान के तीन एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त, 9 जगहों पर हुआ अटैक appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button