देश दुनिया

साई सुदर्शन ने बनाया T-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने

आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 23 गेंद पर 48 रन की पारी खेली, अपनी आतिशी पारी के दौरान साई सुदर्शन ने टी-20 में 2000 रन पूरे किए और साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की, साई सुदर्शन टी-20 क्रिकेट के इतिहास में बिना 0 पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साई सुदर्शन ने अबतक टी-20 में बिना 0 पर आउट हबुए कुल 2016 रन बनाने में सफलता हासिल कर ली है.

टी-20 में सबसे तेज 2000 रन (Fastest to 2000 runs in T20)

53 पारी – शॉन मार्श
54  पारी – साई सुदर्शन*
58  पारी  – ब्रैड हॉज / मार्कस ट्रेस्कोथिक / मुहम्मद वसीम
59 पारी  – सचिन तेंदुलकर / डी’आर्सी शॉर्ट

 

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 224 रन बनाए थे जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी. गुजरात यह मैच 38 रन से जीतने में सफल रहा. आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है .पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है.

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button