भाटापारा/बलौदाबाजार। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी क्षेत्र के सात पर्यटक बाल-बाल बच गए। यह सभी लोग जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत एक गांव के निवासी हैं और बीते दिनों कश्मीर घूमने गए थे।

बताया जा रहा है कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, उस समय ये सभी पर्यटक घटना स्थल से मात्र ५०० मीटर की दूरी पर मौजूद थे। उन्होंने अपनी आंखों से उस भयावह मंजर को देखा, जिससे सभी भयभीत हो उठे। गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित बच निकले।

वर्तमान में ये पर्यटक श्रीनगर से छत्तीसगढ़ वापस लौट रहे हैं। उनके परिजन और ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो सभी ने राहत की सांस ली। प्रशासन की ओर से भी संपर्क कर पर्यटकों की सुरक्षा की पुष्टि की गई है। स्थानीय लोग प्रशासन और ईश्वर का आभार व्यक्त कर रहे हैं कि उनके गांव के लोग सकुशल हैं।

The post Pahalgam Attack: आतंकी हमले में बाल-बाल बचे पलारी के सात पर्यटक, श्रीनगर से लौट रहे हैं छत्तीसगढ़ appeared first on ShreeKanchanpath.