देश दुनिया

बिना कोचिंग और सेल्फ स्टडी के दम पर पास किया UPSC एग्जाम, 23वीं रैंक

सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान ले तो एक दिन जरूर मिलती है।” यूपीएससी परीक्षा हमारे की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल है। बहुत सारे लोग अगर एक बार प्रयास कर असफल हो जाते हैं तो वे हिम्मत हारकर दूसरा प्रयास ही नहीं करते हैं और अपना सपना बीच में ही अधूरा छोड़ देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे उम्मीदवार भी होते हैं तो अपनी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में पास हो जाते हैं और अपना मुकाम हासिल कर लेते हैं। विजेता वो ही बनता है जो अंत तक मैदान में डटकर खड़ा रहता है। आइए जानते हैं आईएएस तपस्या परिहार की प्रेरणादायक कहानी।मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की तपस्या परिहार के बारे में जानते हैं, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के साल 2017 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर 23वीं रैंक हासिल की और एक  ias अधिकारी बन गईं।

पुणे से लॉ की पढ़ाई की-

तपस्या परिहार मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली हैं। तपस्या परिहार के पिता विश्वास परिहार मूल रूप से एक किसान हैं। तपस्या के चाचा विनायक परिहार एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, और उन्हें उनसे बहुत समर्थन मिला। तपस्या की दादी देवकुंवर परिहार नरसिंहपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से पूरी की। इसके बाद उन्होंने पुणे के इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की।

पहले प्रयास में मिली असफलता-

पहले प्रयास में असफलता का सामना करने के बाद, तपस्या परिहार ने दूसरे प्रयास के लिए कड़ी मेहनत करने का फैसला किया और सेल्फ स्टडी पर फोकस करना शुरू कर दिया। तपस्या ने जब दूसरे प्रयास की पढ़ाई शुरू की तो उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा नोट्स बनाकर आंसर पेपर को हल करना था।

बिना कोचिंग के पढ़ाई की-

तपस्या परिहार ने बिना कोचिंग के पढ़ाई की। इस दौरान उन्होंने अपनी स्टडी स्ट्रेटजी बदली और कड़ी मेहनत की। आखिरकार तपस्या की मेहनत रंग लाई और उन्होंने साल 2017 में 23वीं रैंक हासिल की।

 

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button