रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार शाम को खतरनाक हादसा हो गया। हादसे को हम खतरनाक इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसमें स्कूटी सवार एक युवती का सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा। स्कूटी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर के एंगल से टकराई। इस दौरान युवती का सिर अलग हो गया। वहीं दो युवतियों घायल हुई हैं। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार शाम करीब 4 से 4:30 बजे के बीच का है। हादसे का सीसी टीवी फुटेज सामने आया है जो कि इस हादसे की भयावहता को दिखा रहा है। मृतक युवती का नाम आलिया खान (18) पिता रमजान खान है। मृतका टिकरापारा के चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी। वह अपनी कॉलेज की दो सहेलियों के साथ घूमने निकली थी। तीनों बोरियाखुर्द से कमल विहार की तरफ जा रही थी और इस दौरान यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार मृतका आलिया की दोनों सहेलियां भी चौरसिया कॉलोनी टिकरापारा में ही रहती हैं। 18 साल की आलिया खान स्कूटी चला रही थी। स्कूटी के पीछे बुशरा खान (17) और आलिया खान (14) बैठी हुई थी। सीसी टीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से स्कूटी डिवाइडर के एंगल से टकराई और पलक झपकने से पहले सिर धड़ से अलग हो गया। इसके बाद सड़क पर खून ही खून दिखने लगा। जिसमें भी यह मंजर देखा वह दहल गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हादसे में पीछे बैठी दोनों लड़कियों को चोटें आई हैं। टिकरापारा पुलिस ने मौके पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृत युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

The post राजधानी में खतरनाक हादसा : तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर के एंगल से टकराई, युवती का सिर धड़ से अलग appeared first on ShreeKanchanpath.