इस बार बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के लिए थर्ड एसी कोच की सुविधा, तिरुपति, मधुरै व रामेश्वरम की यात्रा
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी सरकार की एक और गारंटी को आज पूरा कर दिया है। श्रीरामलला दर्शन योजना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। रायपुर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार सुबह 11:30 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बार श्रद्धालुओं को तिरुपति, मधुरै व रामेश्वरम की यात्रा पर ले जाया जा रहा है।

आपको बता दें कि यह योजना पहले भाजपा की रमन सरकार ने शुरू की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार में इस योजना का लाभ बुजुर्गों को नहीं मिल पाया था। भाजपा की साय सरकार ने इस योजना को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि अधिक से अधिक बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सके। इसी के तहत गुरुवार को सीएम साय ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को फिर से शुरू करते हुए ट्रेन को रवाना किया। इस बार तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सभी कोच एसी रखे गए हैं। पूरी ट्रेन में थर्ड एसी कोच हैं और बुजुर्ग यात्रियों को गर्मी से राहत देने सरकार ने यह पहल की है। इससे पहले सीएम साय के नेतृत्व में सरकार ने श्रीराम लला दर्शन योजना शुरू कि थी जिसमें छत्तीसगढ़ के हजारों श्रद्धालुओं ने अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन किए।
The post Breaking News : छत्तीसगढ़ में फिर से शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, सीएम साय ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी appeared first on ShreeKanchanpath.