देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा देखने को मिल रहा है. कहीं गर्मी तो कहीं तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावनाएं बनी हुई हैं. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और मध्य भारत के कई इलाकों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटों में बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में मूसलाधार बारिश के आसार जताए गए हैं. हालांकि, इससे स्थानीय लोगों के लिए काफी परेशानी हो रही है. IMD के अनुसार, बिहार के छपरा, गोपालगंज, सीवान, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर में भारी बारिश के अनुमान हैं. वहीं झारखंड के बोकारो, चाईबासा, दुमका, हजारीबाग और रांची में आंधी-तूफान की स्थिति बनी है.
दिल्ली एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी
दिल्ली-एनसीआर में दिन का अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से कुछ डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान भी 16 से 19 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. तेज धूप के कारण गर्मी का असर बढ़ेगा, लेकिन हवा में नमी की मौजूदगी से उमस भी महसूस हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. खासकर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों जैसे हनुमानगढ़ और गंगानगर में बादल छाने और हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं, पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. स्काईमेट के अनुसार, इन क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे मौसम में बदलाव आएगा.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में ठंड बरकरार
वहीं दक्षिण भारत में तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है, जबकि तटीय इलाकों में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा. पहाड़ी क्षेत्रों, जैसे हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर थम सकता है, हालांकि, ठंडक बरकरार रहेगी. कुल मिलाकर, सोमवार (24 मार्च, 2025) को भारत का मौसम गर्मी, उमस और बारिश से भरा होगा.
60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में तूफान के साथ बिजली गिरने के आसार हैं. यूपी ही नहीं छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और सिक्किम में बिजली गिरने की संभावनाएं ज्यादा हैं. इसके साथ ही इन राज्यों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में कई जगहों पर तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है.