जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मोबाइल दुकान में चोरी का हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां चोरी करने वाले शातिर कोई वयस्क नहीं बल्कि 12 से 14 वर्ष के बच्चे हैं। जिस उम्र में इन्हें स्कूल में होना चाहिए उस उम्र में मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा के मोबाइल चुरा लिए। इस मामले में जशपुर पुलिस ने चार नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी के मोबाइल बरामद किए। इसके सभी को बाल न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिवकुमार चक्रेश (23) निवासी दुलदुला ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने अपनी शिकायत में बताया कि 23-24 फरवरी की दरम्यानि रात्रि में इनके मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर मोबाइल एवं कैमरा को चोरी कर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 303(2), 331(4) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते संदेही 04 अपचारी बालकों को उनके परिजनों से संरक्षण में लेकर पूछताछ की गई।
कड़ाई से पूछताछ करने पर 23 फरवरी की रात को एक साथ दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल एवं कैमरा को चोरी करना स्वीकार किये। अपचारी बालकों के मेमोरंडम कथनानुसार उनकी निषानदेही पर 12 नए मोबाइल, 16 पुराने मोबाइल एवं 2 कैमरा कुल कीमती 3,56,500 रुपए जब्त किया गया है। उपरोक्त सभी अपचारी बालकों को 8 मार्च को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, एएसआई सामुदान टोप्पो, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, निर्मल बड़ा, महिला प्रधान आरक्षक हेमलता बुनकर, आरक्षक अकबर चौहान आदि की भूमिका रही है।
The post मोबाइल दुकान में बच्चों ने की सेंधमारी, साढ़े तीन लाख से ज्यादा के मोबाइल चुराए… पुलिस गिरफ्त में 4 नाबालिग appeared first on ShreeKanchanpath.