भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत नेहरू नगर व अन्य जगह संचालित हो रहे स्मोकिंग जोन जल्द बंद हो जाएंगे। इन क्षेत्रों में स्मोकिंग जोन संचालित होने की शिकायत लगातार स्थानीय नागरिकों और मार्केट के व्यापारियों से मिलने पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से एक्शन शुरू किया है।
विधायक रिकेश ऐसे स्मोकिंग जोन की आड़ में परोसे जा रहे अन्य खतरनाक नशा को युवा पीढ़ी के लिए खतरा बताते हुए तत्काल चिन्हित स्मोकिंग जोन पहुंचे। शुक्रवार की रात को विधायक रिकेश ने अचानक गलियों से निकल कर दबिश दी। इस दौरान धुआं उड़ा रहे युवक वहां से भाग निकले। विधायक रिकेश सेन ने संचालक को फोन कर तत्काल गुमास्ता नगर निगम में जांच के लिए भेज कल से दुकान बंद करने निर्देश दिए हैं। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि ऐसे स्मोकिंग जोन युवाओं का दशा और दिशा बिगाड़ रहे हैं, वैशाली नगर विधानसभा में ऐसे कोई जोन संचालित नहीं होंगे।
The post वैशाली नगर में बंद होंगे नशा बेचने वाले स्मोकिंग जोन, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विधायक रिकेश का एक्शन appeared first on ShreeKanchanpath.