बीजापुर। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सली क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नक्सलियों पर लगाम कसी जा रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर उसूर थाना क्षेत्र में सर्चिंग पर निकले बीजापुर पुलिस व ग्रेहाउंड की संयुक्त टीम को नक्सलियों ने निशाना बनाया और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में जवान भारी पड़े और नक्सलियों को भागना पड़ा। मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद बीजापुर पुलिस और तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया और नक्सलियों को दोनों ओर से घेरने निकले। शुक्रवार शाम को ही फोर्स रवाना हो गई थी। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह नक्सलियों ने फोर्स को देखकर फायरिंग खोल दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की।
जवाबी फायरिंग से नक्सली बैकफुट पर आ गए और वहां से भाग गए। इसके बाद इलाके में फोर्स ने सर्चिंग की। सर्चिंग के दौरान तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। साथ ही मौके से एके 47 व एलएमजी सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि मरने वाले नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। फोर्स द्वारा आसपास सर्चिंग की जा रही है।
The post छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ : तीन नक्सली ढेर…. मौके से मिले AK-47 व एलएमजी जैसे हथियार appeared first on ShreeKanchanpath.