छत्तीसगढ़

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि में विधायक संग जुटे अनेक जनप्रतिनिधि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि में विधायक संग जुटे अनेक जनप्रतिनिधि

नवनिर्मित अटल परिसर में जिला, जनपद और नगर के – सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने पुष्पों से किया श्रद्धांजलि अर्पित

सबका संदेश साजा। नगर में नवनिर्मित अटल 5 परिसर में लगे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल – बिहारी बाजपेयी की छठी पुण्यतिथि अवसर पर परिसर में लगे अटल जी की – प्रतिमा में विधायक ईश्वर साहू समेत जिला और जनपद और नगर समेत पूरे क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों ने पुष्पमालाओं से श्रद्धांजलि अर्पित की।

अटल जी के पुण्यतिथि पर विधायक – ईश्वर साहू ने अपने संबोधन में कहा कि वे केवल राजनेता न होकर प्रेरक भी थे। केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व जगत ने उनकी कार्यशैली की सराहना की है। युवा वर्ग के वो ही प्रशंसक रहे है युवाओं के साथ उनकी जुगलबंदी को देखकर आज

की पीढ़ी बड़े हुए है। उनकी कमी को आज भी हर भारतवंशी महसूस करते है। उनके दिखाए मार्ग पर चले ऐसा प्रयत्न हमको करना चाहिए।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि परमेश्वर वर्मा, जनपद अध्यक्ष जितेंद्र साहू, महामंत्री रोहित ठाकुर, मंडल अध्यक्ष बुलाक साहू, विधायक प्रतिनिधि नेतराम साहू, झुग्गी प्रकोष्ठ से ज्वाला सिंह, जनपद सदस्य नागेश्वर वर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि त्रिलोकी साहू, नगर पंचायत साजा के पार्षदगण दुर्गा गोयल, आशीष

वर्मा, कमलनारायण राजपूत, गौकरण साहू, जागेश्वर ठाकुर समेत अन्य प्रतिनिधियों में नारद देवांगन, नारद साहू, संतोष (लारा) यादव, सोनू वर्मा, अधिवक्ता वरिष्ठ नेता विनोद शर्मा, स पत्रकार राजू शर्मा, अजय साहू (सरपंच मासूलगोंदी), रामेश्वर (सरपंच प्रतिनिधि गहिरा नवागांव), घनाराम, प्रदीप सोनी, धर्मेन्द्र रजक, निज सहायक अनुज वर्मा, ओम साहू के साथ अन्य नि जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button