देश भर में मौसम का मिजाज एक बार फिर से तेजी से बदलता हुआ दिख रहा है और कहीं धूप दिख रही है तो कहीं तेज हवा दिख रही है तो कहीं काफी घने बादल दिख रहे हैं। कश्मीरी में भी अभी भी बर्फबारी होने की वजह से तापमान काफी वर्तमान में नीचे चल रहा है उत्तराखंड में कहीं-कहीं जगह बारिश भी वर्तमान में देखने को मिली है। पूर्वोत्तर राज्यों की बात कर लिया जाए तो कई जगह यहां पर भी बारिश होने की वजह से स्थिति खराब हो गई है। बारिश होने की वजह से कई जगह तो जल जमाव भी हो गया है। जिससे लोगों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है तो 24 घंटे के भीतर एक और पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव होने जा रहा है जिससे कई जगह फिर से बादल छाए रहने की पूरी उम्मीद जताई गई है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के माध्यम से कई इलाकों में झमाझम बारिश की चेतावनी भी जारी कर दिया गया है।
जानिए इन सभी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के यहां पर माना जाए तो पश्चिम बंगाल उड़ीसा झारखंड के तमाम ऐसे हिस्से यहां पर बादलों की आवा जाही आएगी। साथी तेज हवा का दौर भी अब जारी रहने वाला है। यहां 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी पूरी संभावनाएं जताई जा रही है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की जो आवाजाही है वह भी लगातार अब खूब देखने को मिल रही है और आगे भी बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के माध्यम से जताया गया है इसके साथ ही 24 फरवरी की रात एक पश्चिमी डिस्टरबेंस सकरी होने जा रहा है और ऐसे में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी की पूरी संभावना जताई गई है।
यूपी सहित इन सभी राज्यों में भी मौसम का जाने हाल
मौसम विभाग के माध्यम से एक बार फिर से अलर्ट घोषित किया गया है। हालांकि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में तो बारिश और बर्फबारी की संभावना है तो मौसम विभाग के माध्यम से जताई ही गई है इसके साथ ही पंजाब राज्य, हरियाणा राज्य, राजस्थान राज्य, उत्तर प्रदेश राज्य में भी मौसम खराब रहने की पूरी संभावनाएं जताई गई है।जिसके चलते यहां पर बारिश होने हो सकती है और हवा भी चल सकती है मौसम विभाग के माध्यम से यह बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के बहुत से ऐसे जिले हैं जहां पर बारिश की संभावनाएं जताई गई है।
देश के इन सभी हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी है
भारतीय मौसम विभाग के माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी एक डराने वाला अलर्ट को घोषित कर दिया है। आईएमडी के यहां पर माना जाए तो मणिपुर , अरुणांचल प्रदेश, सिक्किम के तमाम ऐसे इलाके हैं जहां पर बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट भी घोषित कर दिया है इसके साथ ही पांडिचेरी, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम में तेज बारिश का अलर्ट भी घोषित किया गया है। यहां पर बादलों की गलत से लोगों की आफत भी बन सकता है जिस वजह से आईएमडी के माध्यम से यह भी बताया गया कि यहां पर बिजली गिरने के भी संभावना है और लोगों को सावधानी बरतने का मौसम विभाग ने निर्देश भी जारी कर दिया है।