छपरा:- जिले वासियों को नए वर्ष पर विशेष तोहफा मिलने वाला है. जिसका फायदा विशेष कर छात्रों को होने वाला है. आपको बता दें, कि माला गांव के समीप जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्वी छोर पर एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो चुका है, जिसमें छपरा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही इससे आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.इतना ही नहीं यहां लोग छोटी-छोटी दुकान डालकर कमाई भी कर सकते हैं. इस एरिया की जमीन काफी सस्ते दर पर बिक रही थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज बन जाने से यहां की जमीन भी काफी महंगी हो चुकी है, वहीं मेडिकल कॉलेज बनने से अब सभी सड़क बढ़िया हो चुकी हैं. आपको बता दें, कि विकास कार्यों को लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है.मेडिकल की पढ़ाई यहीं होगी आसानी से
शिवनाथ मांझी ने बताया, कि काफी तेजी से छपरा में विकास का कार्य हो रहा है. जिसको लेकर हम लोग काफी खुश हैं. उन्होंने बताया, कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए अपने बच्चों को हम लोग दूसरे राज्य में या देश में भेज रहे थे, लेकिन अब हम सभी के बच्चों की यहीं पर मेडिकल की पढ़ाई आसानी से होगी. आगे उन्होंने बताया, कि अब अपने पास रहकर बच्चे मेडिकल की पढ़ाई करेंगे, और कम खर्च लगेगा. उन्होंने बताया, कि इस कॉलेज के बन जाने से हम लोगों की जमीन की भी कीमत बढ़ गई है.सदर अस्पताल से रेफर करने पर नहीं जाना होगा पटना
वहीं आगे शिवनाथ मांझी कहते हैं, कि इस मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ गंभीर बीमारी वाले मरीजों का भी इलाज होगा. जिन बीमारी का सदर अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा था, अब उन मरीजों का इलाज सदर अस्पताल से रेफर किए जाने पर, यहीं पर होगा, अब पटना नहीं जाएंगे. आगे वे कहते हैं, कि इस तरह के विकास कार्य होने से हम लोग काफी खुश हैं
0 2,500 1 minute read