देश दुनिया

PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग ‘जननायक’ की चोरी करने में जुटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल दीक्षात समारोह में युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि नए कौशल विश्वविद्यालय का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर है। बिहार के लोगों को चौकन्ना रहने की जरूरत है। आजकल कुछ लोग जननायक पद को भी चोरी करने में लगे हैं।डिजिटल डेस्क, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कौशल दीक्षात समारोह में युवाओं से जुड़ी 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में उन्होंने जहां NDA सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया, वहीं विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि आज का समारोह इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है। आज देशभर के नौजवानों को शिक्षा और कौशल विकास की दो बड़ी योजनाएं लॉन्च हुई हैं।

पीएम सेतु योजना के तहत देशभर की आईटीआई अपडेट होंगी। वहीं आज 1200 स्किल लैब का भी उद्घाटन किया गया है। इसके अलावा बिहार की कई योजनाओं की शुरुआत हुई है।

उन्होंने कहा कि बिहार में नई स्किल ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी, अन्य विश्वविद्यालयों की सुविधाओं का विस्तार, युवाओं के लिए बिहार आयोग, हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र, ये सब बिहार के युवाओं की ग्रोथ की गारंटी है।

इससे पहले महिलाओं के रोजगार के लिए योजनाओं की शुरुआत की गई, ये दिखाता है कि NDA सरकार महिलाओं और युवाओं को कितनी प्राथमिकता देती है।

उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी की मांग है कि लोकल स्किल, टैलेंट और नॉलेज को आगे बढ़ाएं। इसमें आईटीआई मुख्य भूमिका निभा रही हैं। हमारा प्रयास इनकी संख्या बढ़ाने के अलावा इनमें सुविधाओं को अपडेट करने का भी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद 5 हजार नई ITI देश में बनाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि जिस पेड़ की जड़ों में कीड़ा लग जाता है, उस पेड़ को फिर से जीवित करना बड़ा पराक्रम होता है, आरजेडी के कुशासन ने बिहार की हालत उसी पेड़ की तरह कर दी थी। NDA सरकार ने बिगड़ी हुई व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाई है।

कुछ लोग जननायक की चोरी करने में लगे

आज बिहार को एक नई स्किल यूनिवर्सिटी मिली है। बिहार की सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम भारत रत्न, जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को जननायक सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाली आर्मी ने नहीं बनाया, उनको जननायक बिहार के जन-जन ने बनाया।

बिहार की जनता को चौकन्ना रहने के लिए को कहते हुए उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग जननायक पद को भी चोरी करने में लगे हैं। जननायक सिर्फ कर्पूरी ठाकुर के लिए शोभायमान है।

उन्होंने कहा कि IIT पटना का विस्तार हुआ। NIT बिहटा को भी आज छात्रों के लिए खोल दिया गया है। नीतीश सरकार छात्रों का खर्च भी कम कर रही है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ट से मिलने वाले लोन को फ्री कर दिया गया है। छात्रों के लिए स्कॉलरशिप 1800 से बढ़ाकर 3600 कर दी गई है। आज बिहार के हर गांव में एक स्कूल खुल चुका है। बिहार के युवाओं के सामर्थ्य बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

नीतीश सरकार ने 5 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा, 10 लाख युवाओं को नौकरी दी। अब सरकार अब नए लक्ष्यों के लिए काम कर रही है। आने वाले समय में दोगुना रोजागार की व्यवस्थ्या की जाएगी।  

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button