देश दुनिया

खेत में पहुंचे किसान को आराम फरमाता मिला टाइगर, दहाड़ते ही जान बचाकर भागे

बालाघाट। बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के खैरलांजी गांव में करीब एक महीने से बाघिन की दहशत फैली हुई है। इसी बीच रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हारटोला गांव में शनिवार की सुबह से खेत में टाइगर दिखने के बाद गांव के लोग डरे हुए हैं।टाइगर की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल व वन अमला का भी मौके पर पहुंच गया है। ग्रामीणों को टाइगर से दूर रखने का प्रयास कर रहा है।

सरसों के खेत में डाला डेरा

जानकारी के अनुसार कन्हारटोला गांव के ग्रामीण जयसियाराम पटले के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही उनका खेत है। खेत में सरसो की फसल लगी हुई हैं। शनिवार की सुबह घर के लोग तुवर तोड़ रहे थे।

इसी दौरान सरसो के खेत में उन्हें कोई वन्यप्राणी सोता दिखाई दिया, जिसे उन्होंने भगाने का प्रयास किया। टाइगर ने उठकर जमकर दहाड़ लगाई, तो वो जान बचाकर भागे। इसके बाद सरसों के खेत में टाइगर होने की खबर पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्र में फैल गई।

खेत में कभी सोता तो कभी घूमता है टाइगर

सरसों के खेत में डेरा जमाए टाइगर कभी सोता है तो कभी पूरे खेत भर घूम रहा है। सरसों की फसल की उंचाई अधिक होने से टाइगर घूमने पर ही दिखाई दे रहा है। इसको देखने के लिए कन्हारटोला के साथ ही अमई, झरिया, भजियादंड, रामपायली, रेगाझरी, लालपुर, उमड़वाड़ा सहित अन्य गांवों की ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई हैं।

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button