सावित्रीपुर स्कूल में परख परीक्षा से जांचा गया शिक्षा का स्तर ……….. …..
..सांकरा, जोंक…………….………. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा देश के सभी राज्यों में परख परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 26/10/2024 शनिवार को सावित्रीपुर के प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल में भी कक्षा तीसरी, छठवीं ,नवमी के लिए परख परीक्षा का आयोजन किया गया ।संस्था के प्राचार्य प्रसाद सिदार ने बताया कि यह परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई गई है ।इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शिक्षा का स्तर जांचना है। मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक एस एल पटेल ने कहा कि परख परीक्षा से स्कूल के छात्रों में भाषा, गणित, विज्ञान की दक्षता को परखा जाएगा और यह परीक्षा न केवल छात्रों की तालीम स्तर बताएगी बल्कि शिक्षकों के शिक्षण कौशल और स्कूलों के मूल्यांकन का भी पैमाना साबित होगी। प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक महेंद्र टांडी ने बताया कि परीक्षा का मकसद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों की दक्षता का आकलन करना है यह परीक्षा एक तरह का सर्वे है जिसके जरिए छात्रों की प्रारंभिक शिक्षा स्तर और उपलब्धि के स्तर का जायजा लिया जाएगा।सावित्रीपुर संकुल समन्वयक पी एल चौधरी ने बताया कि परख परीक्षा परिणाम के आधार पर ही शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जो कार्यक्रम इस संकुल में चलाए जा रहे हैं उसकी समीक्षा की जाएगी उसी के आधार पर आगे की नीति तैयार की जाएगी।परीक्षा विभाग के मुखिया बी डी साहू ने बताया कि परख परीक्षा में कक्षा नवमी से 51 कक्षा छठवीं से 35 कक्षा तीसरी से 14 छात्रों ने परख परीक्षा दी एवं विकासखंड स्रोत केंद्र समग्र शिक्षा पिथोरा द्वारा परख परीक्षा के सफल संचालन के लिए नितेश साहू एवं सोमनाथ चौहान को सावित्रीपुर संकुल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।

0 2,515 1 minute read