भिलाई। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आज आईआईटी भिलाई के दीक्षांत समारोह में शामिल होने भिलाई पहुचीं। आईआईटी भिलाई के तृतीय एवं चतुर्थ दीक्षांत समारोह में महामहिम के आगमन से लेकर रवानगी तक कार्यक्रम व्यवस्था में लगे कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक टीम ने बेहतर ढंग से कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक बड़े कार्यक्रम को सफल बनाने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। भिलाई में यह दूसरा अवसर है जब देश के राष्ट्रपति का कार्यक्रम यहां हुआ।
इससे पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र की आधारशिला रखने देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद इस्पात नगरी भिलाई आए थे। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के भिलाई में सम्पन्न सफलतम कार्यक्रम के लिए व्यवस्था में लगे दुर्ग जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक सहित सुरक्षा अधिकारियों की पूरी टीम, शहर की चाक चौबंद निगरानी में लगे पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को साधुवाद और बधाई दी है।
The post भिलाई में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में सुरक्षित व्यवस्था के लिए विधायक रिकेश ने प्रशासनिक और पुलिस टीम को दी बधाई appeared first on ShreeKanchanpath.