भिलाई। होली की रात सड़क हादसे में झारखंड के विधायक के दामाद की मौत हो गई। रात को जामुल थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने जानकारी ली और कलेक्टर से चर्चा की। इसके बाद प्रोटाकाल के तहत शव का पीएम कराया गया और पूरी सुरक्षा के साथ बिहार भिजवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा मृतक धर्मेंद्र यादव बिहार के औरंगाबाद जिले के चटेवा का रहने वाला था। वो भिलाई में किसी फैक्ट्री में काम करता था। बताया जा रहा है कि होली के दिन धर्मेन्द्र सिंह ने अत्याधिक शराब पी रखी थी। नशे की हालत में तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड पहुंचा। एसबीआई बैंक के पास उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। इससे सिर में चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची जामुल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। वहां पुलिस अधिकारियों के बीच देर रात उसका पीएम किया गया और शव को ताबूत में पैक कर बिहार भिजवाया। बताया जा रहा है कि मंत्री ओपी चौधरी ने कलेक्टर से चर्चा कर इस मामले में पूरी सतर्कता बरतने कहा था।
कलेक्टर ने मंत्री ओपी चौधरी के फोन आने के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला और सीएमएचओ दुर्ग को इसकी सूचना दी। एसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर और सीएसपी व जामुल थाना प्रभारी रात 10 बजे सुपेला अस्पताल की मरच्यूरी पहुंचे। सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी भी मौके पर पहुंचे और इसके बाद प्रोटोकॉल के बीच रात में मृतक धर्मेंद्र यादव के शव का पीएम किया गया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक झारखंड के किस विधानसभा के विधायक का दामाद थे।
The post Bhilai : देर रात हाउसिंग बोर्ड में हादसा, झारखंड के विधायक के दामाद की मौत… वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने ली जानकारी appeared first on ShreeKanchanpath.